Monday, June 25, 2018

महाराष्ट्र में खुलेगा ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय केंद्र



नई दिल्ली। महाराष्ट्र में ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय केंद्र जल्द ही खुलने जा रहा है। अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पचारणे ने यह जानकारी इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से सफल मुलाकात के बाद दी है। महाराष्ट्र में ललित कला अकादमी का केंद्र खोलने की मांग लंबे समय से महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के कलाकार कर रहे थे।

पाचरणे के अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा, तीनों ही राज्यों ने देश को अनेक प्रतिभाशाली चित्रकार एवं मूर्ति शिल्पकार दिए हैं, इसीलिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को सरकार नए क्षेत्रीय केंद्र का तोहफा देने जा रही है। 

उन्होंने उम्मीद जताई कि मुंबई में आकदमी के नए केंद्र खुलने से इन क्षेत्रों की सामाजिक—सांस्कृतिक विविधता इनके पेंटरों और शिल्पकारों के साथ ही लोक कलाकारों के माध्यम से जहां अधिक विकसित होगी, वहीं पूरे देश और दुनिया का बाजार उनके लिए खुलेगा। इतना ही नहीं, इससे स्थानीय कलाकारों को बड़ा मंच और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मददगार होगा।

No comments:

Post a Comment