Thursday, February 05, 2015

इंडिया आर्ट फेयर 2015: कला, कलाकार और कलाप्रेमियों के बीच संवाद स्थापित करने की कवायद

रविंद्र दास, कलाकार एवं कला समीक्षक
Photo courtesy: barnadas huang's post

















29 जनवरी से 1 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित इंडिया आर्ट फेयर का सातवां संस्करण कश्मीर बाढ़ विभीषिका और आतंकियों के निशाने पर रहे मुंबई के वीटी स्टेशन की अनुकृति पर बने इंस्टालेशन से लेकर कामुक कला के तड़के तक की वजह से चर्चा में रहा। 85 गैलरियों में 11 सौ कलाकारों की करीब 3500 कलाकृतियों को समेटे इंडिया आर्ट फेयर को निश्चित तौर पर दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आर्ट फेयर कहा जा सकता है जिसमें भारत समेत दुनिया भर की गैलरियों ने शिरकत की। 

No comments:

Post a Comment